PSL 2024: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जड़ा मॉन्स्टर छक्का... 102 मीटर दूर जाकर गिरी बॉल; देखें VIDEO (Saim Ayub Six)
Saim Ayub 102 M Six: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का 12वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया था जिसमें पेशावर की टीम ने लाहौर को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में 21 वर्षीय सईम अयूब (Saim Ayub) अपनी टीम की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 55 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 88 रन ठोके और इसी बीच एक मॉन्स्टर सिक्स भी जड़ा।
खड़े-खड़े मारा गगनचुंबी छक्का
सईम अयूब ने 88 रनों की इनिंग में 8 चौके और 4 बड़े छक्के लगाए। इसी बीच उनके बैट से 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सबसे बेहतरीन और स्टाइलिश शॉट देखने को मिला। लाहौर के लिए ये ओवर जहांदाद खान कर रहे थे। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने एक तेज तर्रार गेंद से सईम को डराने की कोशिश की थी।