Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का इधर', LIVE मैच में रोहित ने सरफराज को लगाई फटकार

रांची टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान सरफराज खान पर भड़क गए। दरअसल, सरफराज बिना हेलमेट पहने बैटर के पास फील्डिंग कर रहे थे जिस वजह से रोहित नाराज हुए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 25, 2024 • 17:42 PM
VIDEO: 'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का इधर', LIVE मैच में रोहित ने सरफराज को लगाई फटकार
VIDEO: 'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का इधर', LIVE मैच में रोहित ने सरफराज को लगाई फटकार (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th Test) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है जिसका तीसरा दिन भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने पहली पारी के बाद मेजबान टीम पर 46 रन की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने दूसरी इनिंग में उन्हें महज 145 रनों पर ही ऑल आउट कर डाला। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीच मैदान पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को फटकार लगाते हुए नजर आए।

हीरो नहीं बनना इधर

Trending


दरअसल, ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के दौरान घटी। सरफराज बल्लेबाज़ के बेहद पास खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने हेलमेट पहनना जरूरी नहीं समझा। रोहित ये सब देख रहे थे ऐसे में वो सरफराज पर भड़क गए। उन्होंने सरफराज को आवाज लगाते हुए फटकार लगाई और कहा कि 'यहां पर हीरो नहीं बनना।'

 

ये भी पढ़ें: 'अगला MS Dhoni', Dhruv Jurel को देखकर महान बल्लेबाज़ ने कर दी है सबसे बड़ी भविष्यवाणी

कप्तान रोहित की बात को युवा खिलाड़ी ने भी सम्मान दिया और तुरंत हेलमेट मांगकर पहन लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रांची टेस्ट में सरफराज पहली इनिंग में बैट से कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। वो 53 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने फील्डिंग से फैंस का दिल जीत लिया।

Also Read: Live Score

सरफराज ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में बेन डकेट और टॉम हार्टले के गज़ब कैच पकड़े। ऐसे में अब इंडियन फैंस यही उम्मीद करेंगे कि अगर रांची टेस्ट की चौथी इनिंग में भारतीय टीम को सरफराज की बैटिंग की जरूरत पड़ती है तो वो बैटिंग से भी धमाल मचा दें। आपको बता दें कि भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए 192 रनों की दरकार है। इंडियन टीम बिना विकेट खोए 40 रन बना चुकी है। यहां से अब उन्हें मैच जीतने के लिए 152 रन और बनाने होंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement