Saim Ayub Six Video: पाकिस्तान के यंग स्टार बल्लेबाज़ सैम अयूब (Saim Ayub) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 71 बॉल पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 गज़ब के छक्के जड़े। इसी बीच सैम अयूब का बल्ला मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर भी गरजा और उन्होंने खड़े-खड़े ही इस घातक गेंदबाज़ को आईना दिखाते हुए स्वैग से छक्का दे मारा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। मिचेल स्टार्क ने सैम अयूब को डराने के लिए शरीर पर बॉल किया था, लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तानी बल्लेबाज़ भी पूरी तरह तैयार था। जैसे ही सैम अयूब ने बॉल को अपने पाले में गिरते हुए देखा उन्होंने अपनी कलाई का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक शॉट खेल दिया।
यहां सैम अयूब ने बेहद कमाल का शॉट मार दिया था। मिचेल स्टार्क की ये बॉल सैम अयूब के बैट के मिडिल से कनेक्ट हुई थी जिसके बाद वो हवा में ट्रेवल करती हुई सीधा बाउंड्री के बाहर फैंस के बीच जाकर गिरी। यही वजह है सोशल मीडिया पर फैंस इस शॉट के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
Flipped around the corner - for SIX! #AUSvPAK pic.twitter.com/9D7sWOCoFM
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024