पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 26 जनवरी को वेस्टइंडीज की इनिंग के दौरान एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां पाकिस्तानी गेंदबाज़ साजिद खान (Sajid Khan) ने एक कमाल की गेंद डालकर वेस्टइंडीज के बैटर जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) को चमका दिया जिसके बाद साजिद उन्हें WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के स्टाइल में स्वैग दिखाते नज़र आए।
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है। यहां आप देख सकते हो कि साजिद 59वें ओवर की छठी बॉल पर एक कमाल की ऑफ स्पिन बॉल डिलीवर करते हैं जिसे वारिकन स्वीप खेलने के चक्कर में मिस कर देते हैं। यहां वारिकन क्लीन बोल्ड से होने से बार-बार बचते हैं और पूरी तरह हैरान नज़र आते हैं।
Sajid Khan to Warrican #PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/r1RX5XUAxy
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 26, 2025
इसी बीच साजिद WWE सुपरस्टार जॉन सीना के अंदाज में वारिकन को ये बताते हैं कि तुम मेरी बॉल देख भी नहीं सकते। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इसके बाद साजिद खान 66.1 ओवर में वारिकन को अपना शिकार बनाते हैं और उन्हें बाबर आज़म के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन भेज देते हैं।