Salman Ali Agha Catch: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां रविवार, 19 जनवरी को मेजबान टीम पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरी इनिंग में 123 रन पर ऑल आउट करते हुए ये मुकाबला 127 रनों से जीता। इसी बीच पाकिस्तानी ऑलराउंडर सलमान अली आगा ने केविन सिंक्लेयर का स्लिप पर एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा जो कि फैंस को खूब पसंद आया है।
पाकिस्तान क्रिकेट के अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी इस कैच का वीडियो साझा किया है। सलमान का ये कैच वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के 35वें ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम के लिए ये ओवर अबरार अहमद करने आए थे जिन्होंने अपनी पांचवीं बॉल पर केविन सिंक्लेयर को फंसाया।
Ice-cool from @SalmanAliAgha1!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 19, 2025
Catch of the match#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/cEnoHDVJG1
ये बॉल मिडिल स्टंप की लाइन पर टप्पा खाकर बाहरी की तरफ टर्न किया था जिस पर कैरेबियाई बल्लेबाज़ डिफेंस करने की कोशिश में बैट का किनारा लगा बैठा। इसके बाद ये बॉल सीधा स्लिप पर खड़े फील्डर आगा सलमान की तरफ गई। यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी ने काफी तेजी से रिएक्ट किया और अपनी दाईं और कूद लगाते हुए बेमिसाल कैच पकड़ा। यही वजह है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।