ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के यंग ओपनर बैटर सैम कोनस्टास (Sam Konstats) बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान काफी चर्चाओं में रहे। दरअसल, इस खिलाड़ी को मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे बॉलर को टारगेट करके खूब रन बनाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसी बीच कोनस्टास का मैदान पर विराट कोहली से भी विवाद हुआ जिस वजह से ये लड़का चर्चा के केंद्र में आ गया। गौरतलब है कि एक बार फिर सैम ने विराट के नाम पर सुर्खियां बटोरी हैं।
दरअसल, इस बार सैम विराट कोहली को छेड़ते नज़र आए हैं। सोशल मीडिया पर सैम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियन फैंस से इंटरेक्शन करते हैं और इसी बीच विराट कोहली का मज़ाक भी उड़ाते हैं।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 30, 2024
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 19 साल के सैम अपने कंधे को हिलाते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि वो विराट कोहली के साथ अपना कंधा टकराने वाली घटना को फैंस को याद दिला रहे थे। गौरतलब है कि इस घटना के कारण विराट को आईसीसी ने सजा सुनाते हुए उनकी मैच फीस काटी थी। इसके अलावा उन्हें कुछ डिमेरिट पॉइंट्स भी मिले थे जिस वजह से वो अगले मैच से बैन भी हो सकते थे।