भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में टीम India D का हिस्सा हैं। उन्हें राउंड टू के मुकाबले में India A के खिलाफ अनंतपुर में खेलने का मौका मिला, लेकिन यहां भी संजू कुछ कमाल नहीं कर सके और टीम की पहली इनिंग में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।
जी हां, संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं। दलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच में वो India D के लिए नंबर पांच पर बैटिंग करने आए थे। जब वो मैदान पर उतरे थे तब टीम मुश्किलों में थी और अपने शुरुआती तीन विकेट महज 48 रनों के स्कोर तक खो चुकी थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि यहां से संजू पारी को संभाल लेंगे और अच्छे रन बनाएंगे। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ सिर्फ 6 बॉल ही मैदान पर टिक पाया और पांच रन बनाकर आउट हो गया। उनका विकेट 20 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अकीब खान ने चटकाया और उन्हें कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। आपको बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। उस टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं था, ऐसे में संजू के फैंस ने मैनेजमेंट से काफी सवाल किये थे।
Sanju Samson is back in whites to get dropped the next match and start the cycle of Justice pic.twitter.com/Hmc3aEF311
— Dinda Academy (@academy_dinda) September 13, 2024