'11 छोड़ो 4 जन में भी हो रहे हैं संजू सैमसन IGNORE', दिल तोड़ देगा VIRAL VIDEO
इंडिया न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को एक भी मैच में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला।
इंडियन विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन इंडिया न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। संजू सैमसन को काफी लंबे समय से नज़रअंदाज किया जा रहा है और ऐसा ही टी-20 सीरीज के दौरान भी देखने को मिला। इस वज़ह से सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा प्रकट किया था। फैंस का मजबूती से यह मानना है कि सैमसन को सेलेक्टर्स और कैप्टन इग्नोर कर रहे हैं और अब सोशल मीडिया पर एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे संजू के साथी खिलाड़ी भी उनके साथी ऐसा ही व्यवहार करते दिख रहे हैं।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में संजू सैमसन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज आपस में खेलते नज़र आ रहे हैं। खेल की शुरुआत संजू बॉल को हवा में उछाल कर करते हैं, लेकिन इसके बाद गेंद एक के बाद एक सबके पास जाती है, पर इस दौरान सिराज, पंत और गिल में से कोई भी संजू को बॉल पास नहीं करता। यह वीडियो देखकर फैंस काफी निराश हैं।
Trending
क्या वनडे सीरीज में मिलेगा मौका: संजू सैमसन इंडिया न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन क्या उन्हें यहां मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल है। दरअसल, बीते समय में संजू से ऊपर मैनेजमेंट और कप्तान ने ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे बाएं और युवा खिलाड़ियों को रखा है। ऐसे में काफी कम ही चांस हैं कि वनडे सीरीज में भी संजू को मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा।
Sanju Bhai ko yaha bhi nhi khila rhe#indvsnzt20 #SanjuSamson pic.twitter.com/pVVn5CvYhF
— Tanay (@tanay_chawda1) November 22, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
साल 2015 में किया था डेब्यू: संजू सैमसन ने साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें साल 2021 में अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला मैच साल 2015 में खेलने के बावजूद संजू सैमसन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में महज़ 16 मुकाबले खेले हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में विकेटकीपर बैटर ने 10 मैच में कुल 294 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 73.50 का रहा है।