क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही खिलाड़ी आपस में मस्ती करते नज़र आते हैं। ऐसा ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज अहमद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ मस्ती करते कैमरे में कैद हुए।
यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान घटी। मैदान पर टिम साउदी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। मीर हम्जा की गेंद पर साउदी के बैट का किनारा लगा था जिसके बाद सरफराज ने गेंद को पकड़ा और फिर मस्ती करते हुए दिखे। पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा, 'ये आई थी आवाज, ये आई थी आवाज।' यहां सरफराज अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान बाबर आजम ने माहौल का भांपा और सरफराज से बोले, 'लेकिन आगे गिर गया था।'
Sarfaraz: Yeh Aee thi awaz
— Thakur (@hassam_sajjad) January 3, 2023
Babar : Lakin agay gir gya ha @SarfarazA_54 @babarazam258
pic.twitter.com/kXT5KVDYzN
बता दें कि टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पहली पारी में बड़े रन नहीं बना सके और महज़ 24 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं बात करें अगर सरफराज अहमद की तो कराची टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 109 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली है। सरफराज अच्छी पारी खेलने के बाद स्टंप आउट हुए।