Advertisement

बोलैंड के सामने बत्ती गुल! एडिलेड में पिंक बॉल नहीं झेल पाए यशस्वी जायसवाल; देखें VIDEO

यशस्वी जायसवाल एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं। वो पहली इनिंग में गोल्डन डक और दूसरी इनिंग में सिर्फ 24 रन के स्कोर पर आउट हुए।

Advertisement
बोलैंड के सामने बत्ती गुल! एडिलेड में पिंक बॉल नहीं झेल पाए यशस्वी जायसवाल; देखें VIDEO
बोलैंड के सामने बत्ती गुल! एडिलेड में पिंक बॉल नहीं झेल पाए यशस्वी जायसवाल; देखें VIDEO (Yashasvi Jaiswal Wicket)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 07, 2024 • 04:38 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के यंग सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। इस मुकाबले में वो पहली इनिंग में गोल्डन डक पर आउट हुए और इसके बाद दूसरी इनिंग में भी सिर्फ 24 रन ही जोड़ पाए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 07, 2024 • 04:38 PM

भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में यशस्वी को स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया। ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। यशस्वी अच्छी लय में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो एक बार फिर बड़ी इनिंग खेलकर टीम को मुश्किलों से निकालेंगे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं सका। पिंक बॉल से स्कॉट बोलैंड ने एक सरप्राइज शॉर्ट बॉल करके यशस्वी की बत्ती गुल कर दी। यहां यशस्वी हैरान रह गए और इस दौरान बॉल उनके बैट का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई।

Trending

कुल मिलाकर एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में यशस्वी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वो यहां दो इनिंग में सिर्फ 32 गेंद ही खेल पाए औऱ उन्होंने एक गोल्डन डक के साथ महज़ 24 रन बनाए। आपको बता दें कि इससे पहले पर्थ टेस्ट में भी जायसवाल के नाम पहली इनिंग में जीरो का स्कोर रहा था। हालांकि यहां उन्होंने वापसी करते हुए दूसरी इनिंग में टीम इंडिया के लिए एक छोर संभाला और 297 गेंदों पर 161 रन जड़े। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि आगामी मुकाबलों में वो अच्छी इनिंग खेले और टीम के लिए काफी सारे रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर एडिलेड टेस्ट की तो यहां टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 180 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में ट्रेविस हेड की 140 रनों की पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 337 रन टांगे। ऐसे में मेजबान टीम ने पहली इनिंग के बाद 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम मुकाबले में वापसी कर पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement