पाकिस्तान में वन-डे कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) लायंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का आठवा मुकाबला लायंस और मार्खोर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान अफरीदी एक बॉलर को बाउंसर मारकर अकड़ दिखाते हुए काफी गुस्सा करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना मार्खोर्स की इनिंग के दौरान घटी। शाहीन अपनी टीम के लिए 48वां ओवर करने आए थे जो कि उनका 10वां और आखिरी ओवर भी था। यहां उन्होंने दहानी को एक जबरदस्त बाउंसर मारा जिससे दहानी जैसे-तैसे बचे। यहां पर ही अचानक अफरीदी काफी गुस्सा हो गए। वो दहानी को आंखे दिखाकर कुछ कहते नजर आए जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इस घटना के दौरान मैदान पर विवाद हो सकता था, लेकिन दहानी ने अफरीदी के एग्रेशन का कोई भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं किया जिस वजह से अफरीदी भी वापस अपने रनअप की तरफ चल दिये। हालांकि अब ये वीडियो देखकर पाकिस्तानी फैंस का रिएक्शन देखने को मिला है। वो अफरीदी से काफी गुस्सा हैं, क्योंकि पाकिस्तान का ये स्टार गेंदबाज़ एक बॉलर को बाउंसर मारकर एग्रेशन दिखा रहा था।
Imagine being our so called prime bowler and conceding 86 Runs in 10 overs in domestic league and then showing aggression to bowlers.pic.twitter.com/IWLslGjLul
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) September 20, 2024