Advertisement

VIDEO: बॉलर को बाउंसर मारकर अकड़ दिखाने लगे शाहीन अफरीदी, डोमेस्टिक मैच में लुटाए 10 ओवर में 86 रन

Shaheen Afridi Video: शाहीन अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक बॉलर को बाउंसर मारकर अकड़ दिखाते नजर आए।

Advertisement
VIDEO: बॉलर को बाउंसर मारकर अकड़ दिखाने लगे शाहीन अफरीदी, डोमेस्टिक मैच में लुटाए 10 ओवर में 86 रन
VIDEO: बॉलर को बाउंसर मारकर अकड़ दिखाने लगे शाहीन अफरीदी, डोमेस्टिक मैच में लुटाए 10 ओवर में 86 रन (Shaheen Afridi)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 21, 2024 • 12:47 PM

पाकिस्तान में वन-डे कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) लायंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का आठवा मुकाबला लायंस और मार्खोर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान अफरीदी एक बॉलर को बाउंसर मारकर अकड़ दिखाते हुए काफी गुस्सा करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 21, 2024 • 12:47 PM

दरअसल, ये घटना मार्खोर्स की इनिंग के दौरान घटी। शाहीन अपनी टीम के लिए 48वां ओवर करने आए थे जो कि उनका 10वां और आखिरी ओवर भी था। यहां उन्होंने दहानी को एक जबरदस्त बाउंसर मारा जिससे दहानी जैसे-तैसे बचे। यहां पर ही अचानक अफरीदी काफी गुस्सा हो गए। वो दहानी को आंखे दिखाकर कुछ कहते नजर आए जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

Trending

आपको बता दें कि इस घटना के दौरान मैदान पर विवाद हो सकता था, लेकिन दहानी ने अफरीदी के एग्रेशन का कोई भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं किया जिस वजह से अफरीदी भी वापस अपने रनअप की तरफ चल दिये। हालांकि अब ये वीडियो देखकर पाकिस्तानी फैंस का रिएक्शन देखने को मिला है। वो अफरीदी से काफी गुस्सा हैं, क्योंकि पाकिस्तान का ये स्टार गेंदबाज़ एक बॉलर को बाउंसर मारकर एग्रेशन दिखा रहा था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

एक यूजर ने लिखा, 'कल्पना कीजिए कि आप हमारे तथाकथित प्रमुख गेंदबाज हैं और घरेलू लीग में 10 ओवरों में 86 रन दे रहे हैं और फिर गेंदबाजों पर आक्रामकता दिखा रहे हैं।' गौरतलब है कि इस मुकाबले में शाहीन ने 10 ओवर में 8.60 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 86 रन खर्चे थे। इस दौरान वो सिर्फ 2 ही विकेट चटका पाए। शाहीन का बीता समय भी क्रिकेट के मैदान पर कुछ खास नहीं रहा है। मौजूदा समय में वो इंटरनेशनल लेवल पर प्रभावित नहीं कर सके हैं और अब घरेलू टूर्नामेंट में भी काफी रन खर्च रहे हैं। शाहीन की फॉर्म पाकिस्तानी टीम के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।

Advertisement

Advertisement