Twitter Reaction on CarryMinati Video: मशहूर यूट्यूबर अजय नागर जो कि कैरी मिनाटी (CarryMinati) के नाम से जाने जाते हैं दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का मज़ाक उड़ाने के कारण बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में कैरी मिनाटी ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक वीडियो बनाया जिसमें वो आईपीएल पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए कई ऐसी बातें कही जो कि विराट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई हैं।
शर्म करो कैरी मिनाटी हुआ ट्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैरी मिनाटी के वीडियो का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो विराट कोहली की बेज्जती करते नज़र आए हैं। कैरी कहते हैं कि विराट कोहली ने मीठा खाना इसलिए छोड़ा है क्योंकि उन्हें कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता। रोहित भाई को देखो जब आदमी जीतता है तो उसे डाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती। सुन रहा है ना विराट।
TREND ALERT , this YouTuber disrespected our idol Virat Kohli. Time to give him back and tell him that this is not Tik tok.
— Kohlified. (@123perthclassic) March 23, 2024
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/wqZS8SnhdT