Virat Kohli का मज़ाक उड़ाकर फस गया यूट्यूबर! सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'SHAME ON CARRYMINATI'
सोशल मीडिया पर SHAME ON CARRYMINATI ट्रेंड हो रहा है। हाल ही में कैरी मिनाटी ने विराट कोहली का मज़ाक उड़ाया था।
Twitter Reaction on CarryMinati Video: मशहूर यूट्यूबर अजय नागर जो कि कैरी मिनाटी (CarryMinati) के नाम से जाने जाते हैं दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का मज़ाक उड़ाने के कारण बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में कैरी मिनाटी ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक वीडियो बनाया जिसमें वो आईपीएल पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए कई ऐसी बातें कही जो कि विराट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई हैं।
शर्म करो कैरी मिनाटी हुआ ट्रेंड
Trending
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैरी मिनाटी के वीडियो का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो विराट कोहली की बेज्जती करते नज़र आए हैं। कैरी कहते हैं कि विराट कोहली ने मीठा खाना इसलिए छोड़ा है क्योंकि उन्हें कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता। रोहित भाई को देखो जब आदमी जीतता है तो उसे डाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती। सुन रहा है ना विराट।
TREND ALERT , this YouTuber disrespected our idol Virat Kohli. Time to give him back and tell him that this is not Tik tok.
— Kohlified. (@123perthclassic) March 23, 2024
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/wqZS8SnhdT
कैरी मिनाटी ने विराट को आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने के लिए ट्रोल किया है जिस वजह से विराट फैंस उन पर बुरी तरह भड़क गए हैं। आलम ये है कि विराट फैंस ने एक्स पर SHAME ON CARRYMINATI ट्रेंड करा दिया है। इतना ही नहीं, फैंस तो स्टार स्पोर्ट्स से कैरी मिनाटी का ये वीडियो हटाने तक की मांग कर रहे हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस बार कैरी का रोस्ट वीडियो उन पर ही भारी पड़ गया है।
Just shame on the people who troll virat like carry minati when you achieve the things what virat had achieved than comment on him.
— Berlin (@realwitcher_) March 23, 2024
- virat represent india its not at all joke.
SHAME ON CARRYMINATI
pic.twitter.com/ouuXJXrDeN
Chapri Carry stick to You Tube BKL .
— Sohel. (@SohelVkf) March 23, 2024
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/iupiLmAF2x
SHAME ON CARRYMINATI
— Ankit. (@Imankit6908) March 23, 2024
Action Reaction pic.twitter.com/WFOka0NErC
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/RUyjXLhFjK
— Saurav. (@saurav_viratian) March 23, 2024
कोहली की हो गई वापसी
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट के घर बेटे ने जन्म लिया है। हालांकि अब कोहली की मैदान पर वापसी हो गई है। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें विराट ने 21 रनों की पारी खेली।