Shashank Singh Run Out: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार बल्लेबाज़ शशांक सिंह (Shashank Singh) आईपीएल 2024 में PBKS के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 बॉल पर सिर्फ 2 रन ही बना सके और बदकिस्मती से रन आउट होकर अपना विकेट खो बैठे। मैदान पर शशांक और राइली रूसो के बीच तालमेल में बेहद कमी दिखी जिस वज़ह से ये घटना घटी।
दरअसल, शशांक सिंह ने अपना विकेट पंजाब किंग्स की इनिंग के 16वें ओवर में खोया। एसआरएच के लिए ये ओवर नीतीश कुमार रेड्डी कर रहे थे। उनकी आखिरी गेंद पर शशांक ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी। लेकिन यहां राइली रूसो किसी बेलगाम घोड़े की तरह दौड़े और एक रन पूरा करने के बाद उन्होंने दूसरे रन के लिए भी दौड़ लगा दी।
Shashank Singh Run Out #srhvspbks pic.twitter.com/lTGAdO3GLR
— Nishant Rawat (@Nishant92787730) May 19, 2024
इसी बीच रेड्डी गेंद तक पहुंच गए थे। ये सब शशांक सिंह भी देख रहे थे ऐसे में उन्होंने दूसरे रन के लिए मना किया। लेकिन दूसरी राइली रूसो निकल चुके थे ऐसे में शशांक को बलि का बकरा बनना पड़ा और ना चाहते हुए भी दूसरे रन के लिए दौड़ लगानी पड़ी। ये उनके लिए गलत साबित हुआ और वो स्ट्राइकर एंड की तरफ रन आउट हो गए। आउट होने के बाद वो काफी नाखुश नज़र आए और उनके चेहरे पर भी ये साफ झलका।