भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आगामी ईरानी कप (Irani Cup) के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। पुजारा ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए। इस वीडियो को साझा करते हुए पुजारा ने यह बताया है कि वह ईरानी कप के लिए अपनी कमर कस कर रहे हैं। बस यह वीडियो पुजारा ने पोस्ट ही किया था और शिखर धवन ने अपने साथी खिलाड़ी के मजे ले लिये।
दरअसल, पुजारा का यह वीडियो देखकर शिखर धवन ने एक कमेंट करके उन्हें ट्रोल किया। धवन ने पुजारा की पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, 'बस कर यार यंगस्टर्स को भी खेलने दे अब। ईरानी से तेरे लिए नानी ट्रॉफी हो गई है।'
Shikhar Dhawan's comment on Cheteshwar Pujara's Instagram post. pic.twitter.com/7bRROtzVyn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
शिखर धवन का यह कमेंट पढ़कर अब फैंस भी पुजारा से मजे लेने लगे हैं। फैंस को धवन का मजाकिया कमेंट काफी पसंद आ रहा है और वह इस पर लाइक और कमेंट करके रिएक्ट कर रहे हैं। धवन के कमेंट पर एक फैन ने कमेंट करके लिखा, 'सर आप फेक आईडी के लिए स्विच करना भूल गए।' वहीं एक के लिखा, 'सर आप भी टीम में नहीं हैं प्लीज कमबैक कीजिए।'