Shubman Gill Catch: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि शुभमन गिल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, कैप्टन गिल का ये कैच वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर उन्होंने एक शॉर्ट बॉल डिलीवर करके तेजनारायण चंद्रपॉल को फंसाया।
जान लें कि यहां कैरेबियाई बल्लेबाज़ खड़े-खडे़ ही मोहम्मद सिराज की शॉर्ट बॉल को पुल करके बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहता था, जिसकी कोशिश में उन्होंने बॉल को मिस हिट किया और गेंद हवा में चली गई। इसके बाद होना क्या था, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गेंद को हवा में देखकर चीते की रफ्तार से दौड़ लगाई और मिड विकेट से मिड ऑन की ओर दौड़ते हुए बाज़ की तरह डाइव करके ये धमाकेदार कैच लपक लिया।