आईपीएल में सोमवार (28 मार्च) को Lucknow Super Giants और Gujarat Titans की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसे बाद उनके गेंदबाज़ों ने पावरप्ले के दौरान अपने कप्तान का फैसला बिल्कुल सही साबित किया। हालांकि, इसी बीच गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने ऐसा कैच लपका है, जो मैच के शुरू होने के कुछ ही पलों बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। लखनऊ की टीम ने 29 रनों के स्कोर पर अपने शुरुआती चार विकेट पावरप्ले के दौरान ही गंवा दिए थे। इस दौरान भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी लखनऊ के टॉप ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे। हालांकि, इसी बीच शुभमन गिल ने वरुण आरोन की बॉल पर एविन लुईस का पीछे की तरफ भागते हुए ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका जो अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इस वीडियों में देखा जा सकता है कि वरुण अरोन के ओवर की तीसरी बॉल पर एविन लुईस ने कैरेबियाई पावर दिखाते हुए जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया हालांकि इस दौरान वो बॉल को सही तरह से टाइम नहीं कर सके। जिसके बाद बॉल काफी देर हवा में रही और शुभमन गिल उसकी तरह भागते हुए पहुंच। गिल ने ग्राउंड कवर करने के बाद पीछे की तरफ भागते हुए लुईस का शानदार कैच लपका। इस कैच को देखने के बाद खुद गेंदबाज़ भी थोड़े हैरत में नज़र आए और गिल के कैच पकड़ने के बाद जश्न मनाते कैमरे में कैद हो गए।
It's a bird...? It's a plane...? It's SHUBMAN GILL!
— SportsAdda (@sportsadda_) March 28, 2022
Catch of the tournament? #Gill #GTvLSG #IPL2022 #TATAIPLpic.twitter.com/pmi2y2R6cb