ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Abhishek Sharma ने हेलीकॉप्टर शॉट जड़कर मारा है IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का; देखें VIDEO
अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के बॉलर मार्को यानसेन को हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा जो कि आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे लंबा छक्का है।

Abhishek Sharma Six 106M Six: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 27वें मुकाबले में बीते शनिवार, 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 55 बॉल पर 14 चौके और 10 छक्के ठोकते हुए 141 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी बीच अभिषेक के बैट से आईपीएल 2025 का सबसे लंबा छक्का भी निकला जो कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का सिग्नेर हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए मारा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये नजारा सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिला जिसके लिए पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ मार्को यानसेन को अटैक पर लगाया था जो कि अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे।
यहां मार्को यानसेन ने अभिषेक को सामने देखकर अपने ओवर का दूसरा गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर किया जिस पर अभिषेक पहले चलते हुए ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ गए और फिर उन्होंने थाला धोनी के अंदाज़ में हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए गेंद को मिड विकेट के ऊपर से हवाई यात्रा पर भेजते हुए 106 मीटर का महामॉन्स्टर छक्का जड़ डाला।
Longest six in IPL 2025
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 13, 2025
106 M – Abhishek Sharma*
105 M – Travis Head
105 M – Phil Salt
102 M – Aniket Verma
98 M – Tristan Stubbs
97 M – Nicholas Pooran pic.twitter.com/KOvuMEUodO
गौरतलब है कि अभिषेक के बैट से निकला ये 106 मीटर का छक्का आईपीएल 2025 में किसी भी बैट के द्वारा मारा गया सबसे लंबा छक्का है। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेविस हेड और फिल साल्ट हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में 105 मीटर का छक्का मारा है।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो RG स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर की 82 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 बॉल पर 14 चौके और 10 छक्के ठोकते हुए 141 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 18.3 ओवर में 246 रनों का विशाल लक्ष्य 8 विकेट और 9 बॉल रहते हासिल करके जीत दर्ज की। पॉइंट्स टेबल पर अब पंजाब किंग्स छठे और सनराइजर्स हैदराबाद आठवें पायदान पर है।