भारतीय टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार, 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में 101 बॉल पर 15 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच स्मृति मंधाना को किस्मत का भी खूब साथ मिला और टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान 21 रन के निजी स्कोर पर उनका बेहद ही आसान कैच छूटा। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये वीडियो फैनकोर्ड के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय इनिंग के 11वें ओवर में जब मंधाना 21 रन पर बैटिंग कर रही होती हैं तब वो इनोका रानावीरा की गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट खेलते हुए फील्डर को आसान कैच दे बैठती हैं। हालांकि यहां उन्हें किस्मत का ऐसा साथ मिलता है कि लंकाई फील्डर कैच लपक ही नहीं पाती और उन्हें जीवनदान मिल जाता है।
You cannot give Smriti Mandhana a chance
— FanCode (@FanCode) May 11, 2025
Dropping her certainly costed the Lankans in a big way!#SLvIND #ODISeries #TriSeries pic.twitter.com/q6PCKQL83Q
इसके बाद तो टीम इंडिया की ये स्टार बैटर रुकने का नाम नहीं लेती और अपनी इनिंग में 95 रन और जोड़ते हुए पूरे 116 रन ठोक डालती है। इतना ही नहीं, इसी बीच मंधाना टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़े ज्यादा छक्के (102 पारियों में 54 छक्के) जड़ने वाली महिला खिलाड़ी और मिताली राज को पछाड़ते हुए महिला वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन जाती है।