VIDEO धोनी ने श्रीलंकाई युवा खिलाड़ियों को दिया बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए गुरू मंत्र, जरूर देखें
25 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच टी- 20 सीरीज समाप्त हो गया है। भारत ने टेस्ट, वनडे और टी- 20 सीरीज जीतकर कमाल का परफॉर्मेंस किया तो वहीं श्रीलंका की टीम इस दौरान सिर्फ कोलकाता टेस्ट मैच और
25 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच टी- 20 सीरीज समाप्त हो गया है। भारत ने टेस्ट, वनडे और टी- 20 सीरीज जीतकर कमाल का परफॉर्मेंस किया तो वहीं श्रीलंका की टीम इस दौरान सिर्फ कोलकाता टेस्ट मैच और धर्मशाला वनडे में भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने में सफल रह सकी।
लेकिन टी- 20 सीरीज में श्रीलंका पूरी तरह से भारत के सामने मेमना साबित हुई है। ऐसे में तीसरे टी- 20 के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने धोनी से मिलकर अपने परफॉर्मेंस के बारे में राय जानना चाही। हालांकि वीडियो में ये स्ष्ट नहीं हो सका कि लेकिन कमेंटेटरों ने कयास लगाए कि श्रीलंकाई खिलाड़ी धोनी से ये जानने की कोशिश कर रहे होगें कि आगे अपने परफॉर्मेंस को कैसे सुधारा जा सकता है।
Trending
आपको बता दें कि श्रीलंका के तरफ से कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जो भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस कर सकने में सफल रहा। ऐसे में श्रीलंकाई युवा खिलाड़ी आगे के सीरीज के लिए धोनी से टिप्स लेकर अपने परफॉर्मेंस को सुधारने की कोशिश करेगें। यहां देखिए वीडियो►
MS Dhoni giving tips to Sri Lankan players after victory! pic.twitter.com/KU72lg2LDK
— Cric Shots Videos (@VideosShots) December 25, 2017