ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए एक बार फिर बुरी तरफ फ्लॉप हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (NZ vs AUS Test) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला हेगले ओवल में हो रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान स्टीव स्मिथ 24 गेंद खेलकर महज 11 रन बना पाए और फिर डेब्यू टेस्ट खेल रहे बेन सियर्स (Ben Sears) के खिलाफ बिना शॉट खेले ही अपना विकेट खो बैठे।
ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। बेन सियर्स ने ऑफ साइड पर 140 kph की रफ्तार से गेंद को पटका था। यहां स्टीव स्मिथ ने हीरोगिरी दिखाई जो कि उन पर रही भारी पड़ गई। दरअसल, वो गेंद की लाइन में आ गए लेकिन उन्होंने कोई भी शॉट नहीं खेला। ये बॉल सीधा उनके पैड से टकराया जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ी अपील कर दी।
मेजबान टीम को अंपायर नितिन मेनन का साथ मिला और उन्होंने अपनी उंगली खड़ी कर दी और स्मिथ को आउट करार दिया। ये सब देखकर स्मिथ हैरान रह गए जिसके बाद उन्होंने अंपायर के फैसले को चैलेंज किया, हालांकि जब घटना का रिव्यू देखा गया तब भी यही देखने को मिला कि गेंद सीधा स्टंप पर लग रहा था जिस वजह से बल्लेबाज़ को निराश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
The BLACKCAPS have the wicket of Steve Smith and Ben Sears has his maiden test wicket! @BLACKCAPS v Australia: 2nd Test | LIVE on DUKE and TVNZ+ pic.twitter.com/B8BSveZvRF
— TVNZ+ (@TVNZ) March 8, 2024