Advertisement

स्टीव स्मिथ Rocked धनंजय डी सिल्वा Shocked, स्लिप पर पकड़ा है महा-बवाल कैच; देखें VIDEO

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए धनंजय डी सिल्वा का एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा है।

Advertisement
स्टीव स्मिथ Rocked धनंजय डी सिल्वा Shocked, स्लिप पर पकड़ा है महा-बवाल कैच; देखें VIDEO
स्टीव स्मिथ Rocked धनंजय डी सिल्वा Shocked, स्लिप पर पकड़ा है महा-बवाल कैच; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 08, 2025 • 04:07 PM

Steve Smith Catch Video: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS 2nd Test) के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी के होश उड़ा दिए हैं। स्टीव स्मिथ के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 08, 2025 • 04:07 PM

दरअसल, स्टीव स्मिथ का ये कैच श्रीलंका की दूसरी इनिंग के 40वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर मेजबान टीम श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऐसे में स्टीव स्मिथ ने गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को सौंपी।

Trending

वो ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने कोटे का 13वां ओवर करने आए थे, ऐसे में उन्होंने अपनी चौथी बॉल पर विपक्षी कैप्टन को फंसाया। ये गेंद मिडिल स्टंप लाइन पर डिलीवर किया गया था जो कि पिच से टकराने के बाद थोड़ा सा टर्न हुआ। यहां डी सिल्वा गेंद को बैट के मिडिल से डिफेंस करके रोकना चाहते थे, लेकिन इसी बीच वो बॉल के टर्न को पढ़ नहीं पाए।

इसके बाद होना क्या था, कुह्नमैन की गेंद डी सिल्वा के बैट का किनारा लेकर सीधा फर्स्ट स्लिप की तरफ चली गई। यहां खुद कप्तान स्टीव स्मिथ तैनात थे, ऐसे में उन्होंने अपनी फुर्ती दिखाते हुए जमीन पर गेंद टकराने से पहले ही लपक लिया और बेहद ही शानदार कैच पकड़कर डी सिल्वा की पारी को अंत किया।

गौरतलब है कि इस तरह डी सिल्वा 46 बॉल पर 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए और श्रीलंकन टीम को पारी का 5वां और बड़ा झटका लगा। गौरतलब है कि ऐसा कमाल का कैच पकड़ने से पहले स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में 254 गेंदों का सामना करके 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 131 रनों की पारी खेली थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो श्रीलंका ने अपनी पहली इनिंग में 257 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में ऑल आउट होने से पहले 414 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में श्रीलंका खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी इनिंग में 5 विकेट खोकर 156 रन बना चुकी है। वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहले इनिंग के स्कोर से 1 रन पीछे है।

Advertisement

Advertisement