Steve Smith Run Out: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन श्रीलंकाई टीम 212 के स्कोर पर सिमट गई, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 98 रन बनाकर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी आउट हुए और अब इसी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ को किसी श्रीलंकाई गेंदबाज़ ने नहीं बल्कि उनके हमवतन खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने ही आउट करा दिया। इस मैच में स्मिथ सिर्फ 11 गेंद खेलकर 6 रन ही बना सके, जिसके बाद वह लाइव मैच में उस्मान ख्वाजा पर काफी नाराज नज़र आए।
ये घटना मेहमान टीम की पारी के 20वें ओवर की है। श्रीलंका के लिए यह ओवर रमेश मेंडिस कर रहे थे। स्पिनर ने पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को चकमा दिया, जिसके बाद वह गेंद बल्लेबाज़ के पैड पर लगकर ऑफ साइड की तरफ चली गई। गेंद को दूर जाता देख स्मिथ ने एक रन चुराने के लिए साथी खिलाड़ी ख्वाजा को कॉल की। ख्वाजा ने हामी भरी और रन के लिए आधी पिच तक दौड़ लगाई। स्मिथ भी आधा रास्ता तय कर चुके थे, लेकिन इसके बाद उस्मान ने निरोशन डिकवेला के हाथों में बॉल देखकर रन लेने से मना कर दिया।
Steve Smith usually doesn't lose his cool #SLvAUS #stevesmith pic.twitter.com/sxKdJaYOK3
— A True Cric Fan (@atruecricfan) June 29, 2022