भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए 35 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वह अपनी ही चाल में फंस गए और अनलकी तरीके से उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए। अपना विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ काफी गुस्साएं नज़र आए और लटका हुआ चेहरा लेकर पवेलियन लौटे।
दरअसल, स्टीव स्मिथ अक्सर ही मैदान पर हलचल करते हुए रन बटोरते हैं। इस मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया। स्मिथ 23 गेंदों पर 35 रन जड़ चुके थे। उमेश यादव के खिलाफ उन्होंने 11वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर 10 रन बना लिए थे, लेकिन इसी ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव का प्लान उन पर ही भारी पड़ गया।
उमेश यादव ने यह गेंद ऑफ साइड की तरफ डिलीवर की थी। स्टीव स्मिथ पहले से ही ऑफ साइड पर खड़े थे। ऐसे में उन्होंने रचनात्मकता दिखाते हुए शॉट खेलना चाहा, लेकिन यहां उनकी चालाकी उन्हीं पर भारी पड़ गई। यह गेंद बल्ले का हल्का किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर के हाथों में गई। भारतीय टीम ने आउट के लिए अपील की, लेकिन अंपायर ने अपील को नाकार दिया।
— Bleh (@rishabh2209420) September 20, 2022