गर्दिश में हैं Surya के सितारे, Ranji Trophy मैच में भी हुए Flop; 5 बॉल में बनाए सिर्फ 9 रन; देखें VIDEO
सूर्यकुमार यादव अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फ्लॉप होने के बाद अब वो रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के खिलाफ भी रन नहीं बना पाए हैं।

Surya के सितारे गर्दिश में हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में, जो कि अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आलम ये है कि जहां एक तरफ वो लगातार टी20 इंटरनेशनल में फ्लॉप हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ घरेलू टूर्नामेंट जैसे कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) में भी उनके बैट से रन नहीं निकल रहे हैं।
जी हां, एक बार फिर Surya का फेलियर देखने को मिला है। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ मौजूदा समय में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रहा है जहां कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में वो हरियाणा के सामने मुंबई की पहली इनिंग में 5 बॉल पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुआ।
Also Read
Suryakumar yadav wicket today pic.twitter.com/pIAEExdgYK
— Abhi (@79off201) February 8, 2025
सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणा के तेज गेंदबाज़ सुमित कुमार अपनी रफ्तार और लहराई गेंद के दम पर रणजी मैच में इंडियन टी20 कैप्टन के विकेट चीरते नज़र आए हैं। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले भी रणजी ट्रॉफी के सीजन में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए एक मैच खेला था जिसमें भी वो सिर्फ 9 रन ही जोड़ पाए थे। यानी मौजूदा सीजन में SKY के बैट से 2 मैचों की दो इनिंग में सिर्फ 16 रन निकले हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट के फेलियर के बारे में तो उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में सिर्फ 28 रन बनाएथ। इस दौरान वो दो बार तो बिना अपना खाता खोले जीरो के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर भी सूर्य के बैट से रन नहीं निकले थे। वहां चार मैचों की तीन इनिंग में उन्होंने 21, 04, 01 की पारी खेली थी।