ये 3 खिलाड़ी हैं दुनिया के टॉप विकेटकीपर, Suresh Raina से सुनिए नाम
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने पसंदीदा तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो कि उनके अनुसार दुनिया के सबसे टॉप विकेटकीपर बैटर हैं।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने पसंदीदा तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो कि उनके अनुसार दुनिया के सबसे टॉप विकेटकीपर बैटर हैं। गौरतलब है कि सुरेश रैना ने जिन खिलाड़ियों को चुना है उनमें से एक भी विदेशी खिलाड़ी नहीं हैं।
ये 3 विकेटकीपर हैं रैना की पसंद
Trending
सुरेश रैना ने टीवी एंकर और पत्रकार शेफाली बग्गा के साथ बातचीत करते हुए अपने अनुसार दुनिया के तीन सबसे बड़े विकेटकीपर खिलाड़ी चुने। उन्होंने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और संजू सैमसन मेरे लिए दुनिया के टॉप 3 विकेटकीपर हैं।'
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ काफी क्रिकेट खेला है और धोनी सही मायनों में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर खिलाड़ियों में से एक हैं। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टेस्ट खेले। वहीं उनकी कप्तानी में इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप और ओडीआई वर्ल्ड कप का टाइटल भी जीता। बात करें अगर ऋषभ पंत और संजू सैमसन की तो ये दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में इंडियन टीम का हिस्सा हैं और हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी इंडियन स्क्वाड में शामिल थे।
इन दिग्गजों की भी पसंद हैं एमएस धोनी
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
सुरेश रैना के अलावा हरभजन सिंह (एमएस धोनी, कुमार संगकारा, एलेक स्टीवर्ट), एरोन फिंच (इयान हीली, एमएस धोनी, जैक रसेल), और रॉबिन उथप्पा (एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा) ने भी अपने बेस्ट विकेटकीपर प्लेयर्स को चुना। इन सभी खिलाड़ियों ने धोनी को अपनी पसंद में जरूर शामिल किया है।