Suryakumar Yadav की बॉलिंग का हुआ बुरा हाल, डाली ऐसी भयंकर फुलटॉस कि बैटर से मांगनी पड़ी माफी; देखें VIDEO
सूर्यकुमार यादव ने बुची बाबू टूर्नामेंट में एक ऐसी बॉल फेंकी कि उन्हें बल्लेबाज़ से माफी मांगनी पड़ गई।
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) खेल रहे हैं। यहां वो मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी खूब हाथ अजमा रहे हैं। हालांकि इसी बीच SKY की बॉलिंग का एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि फैंस तो यही कहेंगे, सूर्या अब बॉलिंग मत करो।
दरअसल, TNCAXI के खिलाफ बॉलिंग करते हुए उन्होंने एक बहुत बड़ा फुलटॉस बॉल फेंका। ये बॉल काफी ऊंचा था जिस पर बल्लेबाज़ को चोट लग सकती थी। 8 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव जब बॉल को छोड़ रहे होते हैं तो वो उनके हाथ से फिसल जाता है और काफी ऊंची फुलटॉस के तौर पर बल्लेबाज़ के पास पहुंचता है।
Trending
यहां बैटर इसका पूरा फायदा उठाता है और सिली पॉइंट के फील्डर के ऊपर से करारा शॉट मारकर चौका बटोर लेता है। ये बॉल फेंकने के बाद सूर्यकुमार यादव खुद से ही काफी परेशान दिखे और उन्होंने अपनी खराब बॉल के लिए बैटर से माफी भी मांगी। इस ओवर में सूर्या को कुल मिलाकर 10 रन पड़े। उन्हें 2 चौके लगे जिस वजह से वो दोबारा बॉलिंग करने नहीं आए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
— Cricket Cricket (@cricket543210) August 29, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि बीते समय में गौतम गंभीर के टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने के बाद से ही सभी खिलाड़ियों को अपनी बॉलिंग पर काम करने को कहा गया है। यही वजह है टीम के बैटर भी लगातार बॉलिंग कर रहे हैं। हाल ही में सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, और रिंकू सिंह भी बॉलिंग करते नज़र आए हैं। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बॉलिंग की थी जहां उन्होंने विकेट भी चटकाए थे। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट दर्ज हैं। टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए बल्लेबाज़ों के लिए बॉलिंग करना, ये एक प्लस पॉइंट्स की तरह माना जा रहा है।