IPL 2025 का 50वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, इस मुकाबले के बीच एक गली क्रिकेट वाला नज़ारा देखने को मिला जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किसी छोटे बच्चे की तरह बॉल ढूंढते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। Star Sports के खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के दौरान जब एक बार गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाती है तो सूर्यकुमार यादव किसी छोटे बच्चे की तरह उसे ढूंढते हैं। गौरतलब है कि इस दौरान वहां मौजूद मीडिया पर्सन भी SKY की खूब मदद करते हैं। आप ये मज़ेदार वीडियो नीचे देख सकते हो।
POV: boys searching for the ball in gully cricket
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 1, 2025
Watch the LIVE action https://t.co/QKBMQn9xdI #IPLonJioStar #RRvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/i4ONYwDSzo
बात करें अगर इस मुकाबले में सू्र्यकुमार यादव के प्रदर्शन की तो उन्होंने एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए शानदार इनिंग खेली और नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 23 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए नाबाद 48 रन बनाए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले के बाद अब सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 67.85 की औसत से टूर्नामेंट में 475 रन बना लिए हैं।