Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार ने दिखाया डी विलियर्स अवतार, MR 360 के अंदाज में जड़ा अद्भुत छक्का; देखें VIDEO

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी डी विलियर्स की याद दिलाती है। एक बार फिर सूर्य ने मैदान के हर कोने में बाउंड्री जड़कर फैंस को हैरान किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 31, 2022 • 21:35 PM
Cricket Image for सूर्यकुमार यादव ने दिखाया डी विलियर्स अवतार, MR 360 के अंदाज में जड़ा अद्भुत छक्का
Cricket Image for सूर्यकुमार यादव ने दिखाया डी विलियर्स अवतार, MR 360 के अंदाज में जड़ा अद्भुत छक्का (Suryakumar Yadav)
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ तूफानी अंदाज में 68 रनों की पारी खेली। इस मैच में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी उम्मीदों के अनुसार तेज शुरुआत करने में नाकाम रही थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े और पावरप्ले के अंत तक टीम का स्कोर सिर्फ 44 रन तक पहुंच सका। लेकिन इसके बाद 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और फिर टीम की बैटिंग पांचवें गेयर में आगे बढ़ाई।

जी हां, भारतीय टीम के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर ग्राउंड पर अपनी चमक बिखेरी है। हांगकांग के खिलाफ जहां एक तरफ केएल राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज़ 26 गेंद खेलकर 6 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 68 रन ठोक दिए। अपनी पारी में सूर्य ने महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स की तरफ मैदान के हर कोने में शॉर्ट लगाया और इसी बीच उन्होंने विकेटकीपर के ऊपर से भी एक अद्भुत छक्का भी जड़ा जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो उठे।

Trending


यूं तो भारतीय स्टार के बैट से 6 शानदार छक्के निकले, लेकिन 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एज़ाज़ के खिलाफ सूर्यकुमार का छक्का फैंस का दिल जीत गया। यह शॉर्ट सभी फैंस को डी विलियर्स की याद दिला सकता है। हांगकांग के गेंदबाज़ ने लेग साइड की तरफ शॉर्ट गेंद डिलीवर की थी जिस पर सूर्य ने घुटने टेककर निडर अंदाज में विकेटकीपर के ऊपर से हवाई फायर करते हुए छक्का लगाया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि भारतीय टीम का स्कोर 13 ओवर में महज़ 94 रन था, लेकिन केएल राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टी-20 क्रिकेट में टी-10 अंदाज में बल्लेबाज़ी की और मैदान के हर कोने में छक्के-चौके लगाकर देखते ही देखते टीम का स्कोर 192 पर पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली ने 59 रनों की पारी खेली।   


Cricket Scorecard

Advertisement