सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ तूफानी अंदाज में 68 रनों की पारी खेली। इस मैच में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी उम्मीदों के अनुसार तेज शुरुआत करने में नाकाम रही थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े और पावरप्ले के अंत तक टीम का स्कोर सिर्फ 44 रन तक पहुंच सका। लेकिन इसके बाद 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और फिर टीम की बैटिंग पांचवें गेयर में आगे बढ़ाई।
जी हां, भारतीय टीम के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर ग्राउंड पर अपनी चमक बिखेरी है। हांगकांग के खिलाफ जहां एक तरफ केएल राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज़ 26 गेंद खेलकर 6 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 68 रन ठोक दिए। अपनी पारी में सूर्य ने महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स की तरफ मैदान के हर कोने में शॉर्ट लगाया और इसी बीच उन्होंने विकेटकीपर के ऊपर से भी एक अद्भुत छक्का भी जड़ा जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो उठे।
यूं तो भारतीय स्टार के बैट से 6 शानदार छक्के निकले, लेकिन 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एज़ाज़ के खिलाफ सूर्यकुमार का छक्का फैंस का दिल जीत गया। यह शॉर्ट सभी फैंस को डी विलियर्स की याद दिला सकता है। हांगकांग के गेंदबाज़ ने लेग साइड की तरफ शॉर्ट गेंद डिलीवर की थी जिस पर सूर्य ने घुटने टेककर निडर अंदाज में विकेटकीपर के ऊपर से हवाई फायर करते हुए छक्का लगाया।
— Bleh (@rishabh2209420) August 31, 2022