Advertisement

फिर चमका SURYA, 217.65 की स्ट्राइक रेट से जड़े 111 रन; 18 गेंदों पर बनाए 86 रन: देखें VIDEO

टी-20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। इस मैच में उन्होंने 217.65 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए।

Advertisement
Cricket Image for फिर चमका SURYA, 217.65 की स्ट्राइक रेट से जड़े 111 रन;  18 गेंदों पर बनाए 86 रन: द
Cricket Image for फिर चमका SURYA, 217.65 की स्ट्राइक रेट से जड़े 111 रन; 18 गेंदों पर बनाए 86 रन: द (Suryakumar Yadav)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 20, 2022 • 02:39 PM

भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम पर धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रन ठोके जिसके दम भारतीय टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 191 तक पहुंच गया। इस मैच में सूर्य ने अपनी खूब चमक बिखेरी और विपक्षी गेंदबाज़ों के काल बन गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 20, 2022 • 02:39 PM

18 गेंदों पर बनाए 86 रन: न्यूजीलैंड के खिलाफ SKY ने 217.65 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और टीम के लिए बेहद जरूरी शतक जड़ा। अपनी पारी के दौरान इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। यानी सूर्य के बैट से कुल 86 रन महज़ 18 गेंदों पर आए। इसी बीच उन्होंने अपना शतक 49 गेंदों पर पूरा किया।

Trending

नंबर-1 बल्लेबाज़: टी-20 इंटरनेशनल में आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार यादव फटाफाट फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं। और यह उन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले के दम पर साबित भी किया है। बता दें कि SKY का यह इंटरनेशनल लेवल पर दूसरा शतक है, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में यह कारनामा किया था। इंडियन टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में वह अब सिर्फ रोहित शर्मा से शतक मारने के मामले में पीछे हैं। रोहित के नाम 4 टी-20 इंटरनेशल शतक हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

न्यूजीलैंड को बनाने होंगे 192 रन: बता दें कि जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों की अच्छे से खबर ली, वहीं दूसरी तरफ दूसरे सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप नज़र आए। ईशान किशन ने 36 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या महज़ 13-13 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, लेकिन वह भी 13 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउथी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। साउथी ने हैट्रिक हासिल की।

Advertisement

Advertisement