Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ऐसे कैसे आउट हो गए SKY', बॉलर भी नहीं रोक पाया अपनी हंसी; देखें VIDEO

मिस्टर 360, सूर्यकुमार यादव ने वॉर्मअप मैच में फिफ्टी जड़ी, लेकिन इसके बाद केन रिचर्डसन ने उन्हें आउट किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 17, 2022 • 12:13 PM
Cricket Image for ऐसे कैसे आउट हो गए SKY, बॉलर भी नहीं रोक पाया हंसी; देखें VIDEO
Cricket Image for ऐसे कैसे आउट हो गए SKY, बॉलर भी नहीं रोक पाया हंसी; देखें VIDEO (Suryakumar Yadav)
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने वॉर्मअप मैच में 151.52 की स्ट्राइक रेट से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की कुटाई करते अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में SKY का बल्ला आग उगल रहा था, लेकिन पारी के आखिरी ओवर में सूर्या को केन रिचर्डसन ने आउट किया। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है क्योंकि जिस तरह से सूर्यकुमार ने अपना विकेट गंवाया उसे देखकर गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों ही अपनी हंसी नहीं रोक सके थे।

दरअसल, मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार रिचर्डसन के खिलाफ फ्लिक शॉट खेलकर बड़ा छक्का लगाना चाहते थे, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वह गेंदबाज़ के प्लान में फंस गए। रिचर्डसन ने स्लोअर बॉल डिलीवर की थी जिस पर उनके बल्ले का किनारा लगा और वह गेंद सीधा बॉलर के हाथों में पहुंच गई। इस तरह बल्लेबाज़ को आउट होता देख रिचर्डसन अपनी हंसी नहीं रोक सके, वहीं दूसरी तरफ सूर्या के चेहरे पर भी हल्की मुस्कान नज़र आई।

Trending


सबसे सफल गेंदबाज़ रहे रिचर्डसन: अभ्यास मुकाबले में केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए। इस मैच में रिचर्डसन ने 4 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इस दाएं हाथ के गेंदबाज़ ने महज़ 7.50 की इकोनॉमी से रन दिए और सूर्या के अलावा हार्दिक, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन का विकेट हासिल किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़े: 'कुछ पता नहीं चल रहा है', मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी से डर गए हार्दिक; देखें VIDEO

फ्लॉप रहे विराट, रोहित और पांड्या: वॉर्मअप मैच में जहां एक तरफ सूर्याकुमार यादव(50) और केएल राहुल(57) क्लासिक टच में दिखे, वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा(15), विराट कोहली(19), और हार्दिक पांड्या(02) बेरंग दिखे। दिनेश कार्तिक भी 14 गेंदों पर सिर्फ 20 रन ही बना सके जिसके कारण भारतीय टीम की गाड़ी 186 रनों तक ही पहुंच सकी।


Cricket Scorecard

Advertisement