Advertisement

'कुछ पता नहीं चल रहा है', मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी से डर गए हार्दिक; देखें VIDEO

मिचेल स्टार्क की रफ्तार का हार्दिक के पास कोई भी जवाब नहीं था। वह पूरी तरफ कंफ्यूज दिखे।

Advertisement
'कुछ पता नहीं चल रहा है', मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी से डर गए हार्दिक; देखें  VIDEO
'कुछ पता नहीं चल रहा है', मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी से डर गए हार्दिक; देखें VIDEO (Hardik Pandya)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 17, 2022 • 11:32 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने 20 ओवर में 186 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं। इस मैच में हार्दिक का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला और वह मैदान पर लगातार ही संघर्ष करते नज़र आए। अब हार्दिक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टार्क के सामने पूरी तरफ कंफ्यूज दिख रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 17, 2022 • 11:32 AM

हार्दिक हुए कंफ्यूज: यह घटना स्टार्क के दूसरे ओवर में देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने विराट कोहली को आउट किया था, जिसके बाद मैदान पर हार्दिक आए। हार्दिक के सामने स्टार्क थे और इस गेंदबाज़ की बॉल आग उगल रही थी। स्टार्क ने हार्दिक को लगातार दो बार बीट किया जिसके बाद स्टंप माइक में बल्लेबाज़ की आवाज रिकॉर्ड हुई। हार्दिक ने कहा, 'कुछ पता नहीं चल रहा है।'

Trending

रिचर्डसन ने चटकाया हार्दिक का विकेट: जहां एक तरफ हार्दिक स्टार्क के खिलाफ कंफ्यूज नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ अगले ही ओवर में केन रिचर्डसन ने उन्हें टिम डेविड के हाथों कैच करवाकर आउट किया। हार्दिक स्लोअर गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से रन बटोरना चाहते थे, लेकिन वह गेंद की रफ्तार को परख नहीं सके और एक आसान कैच फील्डर को थमाकर आउट हो गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस मुकाबला की बात करें तो केएल राहुल(57) और सूर्यकुमार यादव(50) शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। वॉर्मअप मैच में रोहित शर्मा(15), विराट कोहली(19), और हार्दिक पांड्या(02) बेअसर दिखे। भारतीय टीम ने 20 ओवर में कुल 186 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement