Advertisement

VIDEO: कछुए बने तेजनारायण, मिचेल स्टार्क के सामने अपने पैर पर मार बैठे कुल्हाड़ी

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 10, 2022 • 11:31 AM
Cricket Image for VIDEO: तेजनारायण चंद्रपॉल साबित हुए धीमे, मिचेल स्टार्क के सामने अपने पैर पर मार ब
Cricket Image for VIDEO: तेजनारायण चंद्रपॉल साबित हुए धीमे, मिचेल स्टार्क के सामने अपने पैर पर मार ब (Tagenarine Chanderpaul Run Out)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है जहां वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ तेजनारायण चंद्रपॉल 47 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ शिवनारायण चंद्रपॉल अपने बेटे से निराश होंगे। दरअसल, इस मैच में उनके बेटे तेजनारायण शानदार पारी खेलते दिख रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने बड़ी गलती की। वह विकेटों के बीच पूरी तरह कंफ्यूज नज़र आए जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया ने उठाया।

यह घटना वेस्टइंडीज की पहली पारी के 38वें ओवर में घटी। मिचेल स्टार्क गेंदबाज़ी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर तेजनारायण ने गेंद को डिफेंस किया जिसके बाद वह एक रन चुराने के लिए विकेट के बीच दौड़ पड़े। यहां रन की गुंजाइश नहीं थी, इसका फायदा मिचेल स्टार्क ने उठाया। स्टार्क तेजी से गेंद की तरफ पहुंचे और उन्होंने बॉल उठाकर सीधा विकेट पर साध दी। एक समय ऐसा था जब गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ एक ही पॉजिशन पर खड़े नज़र आए। तेजनारायण धीमे साबित हुए और रन आउट हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending


आउट होने से पहले तेजनारायण अच्छी लय में दिख रहे थे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 102 गेंदों का सामना करके सहजता से 47 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने अब तक सीरीज में कुल तीन इनिंग खेलकर 47.66 की औसत से 143 रन बना दिए हैं। इस दौरान युवा बल्लेबाज़ ने 1 अर्धशतक भी जड़ा है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 1-0 से पीछे है और दूसरे मैच में भी पिछड़ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रेविस हेड (175) और मार्नस लाबुशेन (163) की शतकीय पारियों के दम पर 511 रन बनाए थे। जिसके बाद वेस्टइंडीज खबर लिखे जाने तक 9 विकेट गंवाकर 182 रन ही बना सकी है।


Cricket Scorecard

Advertisement