चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में पहली बार सुरेश रैना के बिना सोमवार (3 अप्रैल) को चेपॉक के मैदान पर क्रिकेट खेलने उतरी। CSK के सभी फैंस ने मैदान पर चिन्ना थाला यानी सुरेश रैना को काफी मिस किया, लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जो यह साबित करता है कि भले ही सुरेशा रैना ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन CSK अभी भी उनके दिल में बसती है।
जी हां, चेपॉक के मैदान पर भले ही फैंस को सुरेश रैना खेलते नज़र नहीं आए, लेकिन वह स्टेडियम में जरूर दिखे। रैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह CSK के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ से गले मिलते कैमरे में कैद हुए। इतना ही रैना ने अपने सबसे करीबी दोस्त महेंद्र सिंह धोनी से भी मुलकाता की और टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी मिले।
— (@Vidyadhar_R) April 3, 2023
बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ही यह वीडियो और फोटो देखकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने रैना का वीडियो साझा करते हुए कहा, 'आप चेन्नई सुपर किंग्स में से सुरेश रैना को बाहर निकाल सकते हो, लेकिन सुरेश रैना में से चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं निकाल सकते।'

