Tilak Varma Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (AUS vs IND 2nd T20I) शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जहां टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) का एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर तिलक के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, तिलक वर्मा का ये कैच ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। भारत के लिए ये ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेला।
जैसे ही ये गेंद ट्रेविस हेड के बैट से टकराई सभी को लगा कि बॉल सीधा बाउंड्री पार छक्के के लिए गिरेगी, लेकिन तभी तिलक वर्मा ने कमाल ही कर दिया। दरअसल, भारत का ये युवा खिलाड़ी भागता हुआ गेंद के करीब आया और फिर बॉल को लपककर उसे बाउंड्री के बाहर जाने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने गेंद को हवा में उछाया, खुद को संभाला और फिर बाउंड्री के अंदर आकर गेंद को पकड़कर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया।