Tim David Catch Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 1st T20I) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 11 सितंबर को इंग्लैंड के रोज बाउल स्टेडियम, साउथेम्पटन में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) एक बवाल कैच पकड़कर जीरो से हीरो बन गए। डेविड के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
गोल्डन डक पर आउट होने के बाद पकड़ा करिश्माई कैच
साउथेम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में टिम डेविड नंबर-6 पर बैटिंग करने आए थे। ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट महज़ 12.2 ओवर तक गिर गए थे, ऐसे में यहां से टिम डेविड के पास अपनी टीम के लिए एक बड़ी इनिंग खेलने का मौका था। लेकिन यहां लियाम लिविंगस्टोन जैसे टिम डेविड के काल बन गए। इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने पहली ही बॉल पर टिम डेविड को LBW आउट कर दिया जिसके बाद वो गोल्डन डक पर आउट होकर जीरो के साथ पवेलियन लौटे।
Who needs luck when we’ve got Tim David in the field? pic.twitter.com/pEte68xGnL
— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) September 11, 2024