Advertisement

जीरो से हीरो बने टिम डेविड, गोल्डन डक पर OUT होने के बाद पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO

ENG vs AUS 1st T20: टिम डेविड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक बेहद ही गज़ब का कैच लपका जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
जीरो से हीरो बने टिम डेविड, गोल्डन डक पर OUT होने के बाद पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO
जीरो से हीरो बने टिम डेविड, गोल्डन डक पर OUT होने के बाद पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO (Tim David Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 12, 2024 • 05:30 PM

Tim David Catch Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 1st T20I) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 11 सितंबर को इंग्लैंड के रोज बाउल स्टेडियम, साउथेम्पटन में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) एक बवाल कैच पकड़कर जीरो से हीरो बन गए। डेविड के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 12, 2024 • 05:30 PM

गोल्डन डक पर आउट होने के बाद पकड़ा करिश्माई कैच

Trending

साउथेम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में टिम डेविड नंबर-6 पर बैटिंग करने आए थे। ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट महज़ 12.2 ओवर तक गिर गए थे, ऐसे में यहां से टिम डेविड के पास अपनी टीम के लिए एक बड़ी इनिंग खेलने का मौका था। लेकिन यहां लियाम लिविंगस्टोन जैसे टिम डेविड के काल बन गए। इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने पहली ही बॉल पर टिम डेविड को LBW आउट कर दिया जिसके बाद वो गोल्डन डक पर आउट होकर जीरो के साथ पवेलियन लौटे।

इस तरह आउट होने के बाद टिम डेविड काफी निराश थे, ऐसे में उन्होंने अपनी फील्डिंग से कमाल करके बवाल मचाया। उन्होंने जॉर्डन कॉक्स का पीछे की तरफ भागते हुए एक गज़ब का कैच पकड़ा और ये विकेट अपनी टीम को दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। जब डेविड ने ये कैच लपका तब वो काफी दूर तक स्लिप होते हुए गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को अपने हाथ से निकलने नहीं दिया। यही वजह है सोशल मीडिया पर डेविड के कैच का वीडियो क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चटाई धूल

इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के कैप्टन फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (59), मैट शार्ट (41) और जोश इंगलिस (37) की पारियों के दम पर 19.3 ओवर में ऑल आउट होते हुए 179 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 3, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट और सैम करन और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट चटकाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने भी शानदार बॉलिंग की और इंग्लैंड को 19.2 ओवर में सिर्फ 151 रनों पर ही रोक दिया। इंग्लिश टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन 27 बॉल पर 37 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सीन एबॉट ने 3 विकेट चटकाए। जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा ने भी 2-2 विकेट झटके और जेवियर बार्टलेट, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस के नाम भी एक-एक विकेट रहा।

Advertisement

Advertisement