Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,6,4,6: CPL में टिम सेफर्ट ने मोहम्मद आमिर का बजाया बैंड, पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने ओवर में लुटाए 24 रन

CPL 2024 के छठे मुकाबले में मोहम्मद आमिर की खूब कुटाई हुई और उन्होंने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 45 रन खर्चे।

Advertisement
6,6,4,6: CPL में टिम सेफर्ट ने मोहम्मद आमिर का बजाया बैंड, पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने ओवर में लुटाए 24 र
6,6,4,6: CPL में टिम सेफर्ट ने मोहम्मद आमिर का बजाया बैंड, पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने ओवर में लुटाए 24 र (Tim Seifert vs Mohammad Amir)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 04, 2024 • 11:19 AM

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का छठा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच बुधवार (4 सितंबर) को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला गया था। इस मुकाबले में टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने 11 बॉल पर 236 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में 26 रन ठोके। इसी बीच उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की जमकर कुटाई की।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 04, 2024 • 11:19 AM

दरअसल, ये घटना सेंट लूसिया किंग्स की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। उन्हें यहां से मैच जीतने के लिए सिर्फ 23 रन बनाने थे, ऐसे में बारबुडा फाल्कन्स टीम के कैप्टन क्रिस ग्रीन ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को गेंदबाज़ी सौंपी। हालांकि ये एक बेहद ही गलत फैसला साबित हुआ और वो यहां आमिर ने अपने ओवर में 24 रन लुटाकर मैच ही खत्म करा दिया।

Trending

इस ओवर की शुरुआती बॉल से ही सेंट लूसिया किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर पर जमकर बरसे। उन्होंने आमिर को पहली दो बॉल पर छक्का मारा और फिर तीसरी बॉल पर चौका जड़ दिया। टिम सेफर्ट यहां पर ही नहीं रुके, उन्होंने चौथी बॉल पर सिंगल चुराया और अगली बॉल पर जॉनसन चार्ल्स ने भी ऐसा ही करके एक बार फिर सेफर्ट को स्ट्राइक थमा दी।

फिर होना क्या था, टिम सेफर्ट ने एक बार फिर मोहम्मद आमिर की बॉल पर छक्का ठोक दिया और ये मैच धमाकेदार अंदाज में फिनिश कर दिया। उनकी इस इनिंग के दम पर सेंट लूसिया ने ये मैच 3 ओवर और 7 विकेट रहते अपने नाम किया। आपको बता दें कि इस मैच में मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किये 45 रन खर्चे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर मुकाबले की तो विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स को पहली बैटिंग करना का न्यौता मिला था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 143 रन का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा। उनके लिए जस्टिन ग्रीव्स (36), और इमाद वसीम (29) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके जवाब में सेंट लूसिया किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ करने आए जॉनसन चार्ल्स आखिर तक मैदान पर खड़े रहे और उन्होंने नाबाद 47 रनों की पारी खेली। सेंट लूसिया ने आखिर में ये मैच 17 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीता।

Advertisement

Advertisement