कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का छठा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच बुधवार (4 सितंबर) को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला गया था। इस मुकाबले में टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने 11 बॉल पर 236 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में 26 रन ठोके। इसी बीच उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की जमकर कुटाई की।
दरअसल, ये घटना सेंट लूसिया किंग्स की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। उन्हें यहां से मैच जीतने के लिए सिर्फ 23 रन बनाने थे, ऐसे में बारबुडा फाल्कन्स टीम के कैप्टन क्रिस ग्रीन ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को गेंदबाज़ी सौंपी। हालांकि ये एक बेहद ही गलत फैसला साबित हुआ और वो यहां आमिर ने अपने ओवर में 24 रन लुटाकर मैच ही खत्म करा दिया।
इस ओवर की शुरुआती बॉल से ही सेंट लूसिया किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर पर जमकर बरसे। उन्होंने आमिर को पहली दो बॉल पर छक्का मारा और फिर तीसरी बॉल पर चौका जड़ दिया। टिम सेफर्ट यहां पर ही नहीं रुके, उन्होंने चौथी बॉल पर सिंगल चुराया और अगली बॉल पर जॉनसन चार्ल्स ने भी ऐसा ही करके एक बार फिर सेफर्ट को स्ट्राइक थमा दी।