Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,4,6,6: CPL में हुई 23 साल के कैरेबियाई बॉलर की धुनाई, टिम सेफर्ट ने बजाया बैंड; देखें VIDEO

CPL 2024 के मुकाबले में टिम सेफर्ट ने 27 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 237.04 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए।

Advertisement
6,4,6,6,: CPL में हुई 23 साल के कैरेबियाई बॉलर की धुनाई, टिम सेफर्ट ने बजाया बैंड; देखें VIDEO
6,4,6,6,: CPL में हुई 23 साल के कैरेबियाई बॉलर की धुनाई, टिम सेफर्ट ने बजाया बैंड; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 02, 2024 • 11:08 AM

CPL 2024: वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 खेली जा रही है जिसका पांचवां मुकाबला सोमवार (2 सितंबर) को वॉर्नर पार्क में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बने और आखिर में ये मैच सेंट लूसिया की टीम ने 5 विकेट और 16 गेंद रहते जीत लिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 02, 2024 • 11:08 AM

Tim Seifert ने की कैरेबियाई बॉलर की कुटाई

Trending

इस मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट का बल्ला गरजा। उन्होंने अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली और 27 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 237.04 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए।

इसी बीच उन्होंने सेंट लूसिया किंग्स की इनिंग के 9वें ओवर में 23 साल के यंग कैरेबियाई स्पिनर अश्मिद नेद (Ashmead Nedd) की भी गज़ब कुटाई की। ये वो ओवर था जहां से सेंट लूसिया के लिए मैच बनना शुरू हुआ। दरअसल, इस ओवर में टिम सेफर्ट ने बेरहमी से कैरेबियाई बॉलर की आखिरी चार गेंदों पर छक्के-चौके लगाए थे।

उन्होंने यहां तीन छक्के और एक चौका मारा और कुल मिलाकर 4 बॉल पर 22 रन ठोक दिये। इतना ही नहीं, इससे पहले ओवर की शुरुआती दो बॉल पर भी अश्मिद नेद ने 7 रन दिये थे। ऐसे में ये पूरा ओवर 29 रनों का हो गया। यही वजह है सेंट लूसिया किंग्स के लिए ये ओवर गेम चेंजिंग ओवर साबित हुआ।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें इस मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 20 ओवर में 201 रन बनाए थे। उनके लिए एविन लुईस (100) और काइल मेयर्स (92) ने तूफानी पारी खेली थी। इसके जवाब में सेंट लूसिया किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे (68), टिम सेफर्ट (64), और डेविड वीजे (34) ने शानदार इनिंग खेलकर अपनी टीम को ये मैच 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीता दिया।

Advertisement

Advertisement