6,4,6,6,: CPL में हुई 23 साल के कैरेबियाई बॉलर की धुनाई, टिम सेफर्ट ने बजाया बैंड; देखें VIDEO (Image Source: Google)
CPL 2024: वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 खेली जा रही है जिसका पांचवां मुकाबला सोमवार (2 सितंबर) को वॉर्नर पार्क में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बने और आखिर में ये मैच सेंट लूसिया की टीम ने 5 विकेट और 16 गेंद रहते जीत लिया।
Tim Seifert ने की कैरेबियाई बॉलर की कुटाई
इस मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट का बल्ला गरजा। उन्होंने अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली और 27 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 237.04 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए।