LIVE MATCH में भिड़ गए 3 ऑस्ट्रेलियाई! SRH vs PBKS मैच में ट्रेविस हेड ने की मैक्सवेल और स्टोइनिस से लड़ाई; देखें VIDEO
IPL 2025 के 27वें मुकाबले में SRH और PBKS की भिड़ंत हुई जिसके दौरान ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस आपस में भिड़ते नज़र आए।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 27वें मुकाबले में बीते शनिवार, 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने करिश्मे को अंज़ाम देते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 246 रनों का लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल करके 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इसी बीच मैदान पर बवाल भी देखने को मिला जिसके दौरान तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपस में भिड़ते नज़र आए।
जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की। दरअसल, ये पूरी घटना SRH की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। यहां पंजाब किंग्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल अपने कोटे का तीसरा ओवर डालने आए थे जिसमें ट्रेविस हेड ने तीसरी और चौथी गेंद पर मैक्सवेल को एक के बाद एक दो लंबे छक्के मारे। इसी के बाद इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई।
Also Read
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पहले ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड आपस में तीखी बहस करते हैं और फिर जब इन दोनों खिलाड़ियों को अंपायर शांत करवाते हैं तो अचानक से लड़ाई में मार्कस स्टोइनिस की भी एंट्री हो जाती है। वो विपक्षी खिलाड़ी ट्रेविस हेड के पास जाकर कुछ बोलते हैं जिसके बाद एक बार फिर हेड का दिमाग गर्म हो जाता है और वो स्टोइनिस से भिड़ जाते हैं। आप इस घटना का पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।
Heat moment between Glenn Maxwell and Travis Head.
— CricAsh (@ash_cric) April 12, 2025
: @StarSportsIndia | #SRHvPBKS pic.twitter.com/bjPnOPyhms
गौरतलब है कि मैदान पर इन खिलाड़ियों के बीच जो भी हुआ हो, बाहर वो हमेशा से ही अच्छे दोस्त रहे हैं। ट्रेविस हेड ने मैच के बाद खुद इस घटना पर सफाई दी। वो बोले, 'जब आप किसी को इतने अच्छे से जानते हैं तो आप एक-दूसरे की सबसे अच्छी और सबसे खराब चीजें सामने लाते हैं। कुछ ज्यादा गंभीर नहीं, थोड़ी-बहुत हंसी-मजाक होती है।'
Fight between Travis Head, Maxwell & Stoinis in IPL.
— Hindutva Knight (@KinghtHindutva) April 12, 2025
IPL on peak
#SRHvsPBKS pic.twitter.com/LaiRMAExIC
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो RG स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर की 82 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 बॉल पर 14 चौके और 10 छक्के ठोकते हुए 141 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 18.3 ओवर में 246 रनों का विशाल लक्ष्य 8 विकेट और 9 बॉल रहते हासिल करके जीत दर्ज की। पॉइंट्स टेबल पर अब पंजाब किंग्स छठे और सनराइजर्स हैदराबाद आठवें पायदान पर है।