आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 27वें मुकाबले में बीते शनिवार, 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने करिश्मे को अंज़ाम देते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 246 रनों का लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल करके 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इसी बीच मैदान पर बवाल भी देखने को मिला जिसके दौरान तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपस में भिड़ते नज़र आए।
जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की। दरअसल, ये पूरी घटना SRH की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। यहां पंजाब किंग्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल अपने कोटे का तीसरा ओवर डालने आए थे जिसमें ट्रेविस हेड ने तीसरी और चौथी गेंद पर मैक्सवेल को एक के बाद एक दो लंबे छक्के मारे। इसी के बाद इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पहले ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड आपस में तीखी बहस करते हैं और फिर जब इन दोनों खिलाड़ियों को अंपायर शांत करवाते हैं तो अचानक से लड़ाई में मार्कस स्टोइनिस की भी एंट्री हो जाती है। वो विपक्षी खिलाड़ी ट्रेविस हेड के पास जाकर कुछ बोलते हैं जिसके बाद एक बार फिर हेड का दिमाग गर्म हो जाता है और वो स्टोइनिस से भिड़ जाते हैं। आप इस घटना का पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।
Heat moment between Glenn Maxwell and Travis Head.
— CricAsh (@ash_cric) April 12, 2025
: @StarSportsIndia | #SRHvPBKS pic.twitter.com/bjPnOPyhms