AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI Test) के बीच गाबा में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां मैच के तीसरे दिन एक करिश्माई रन आउट देखने को मिला। ये रन आउट कैरेबियाई बल्लेबाज़ केवल हॉज (Kavem Hodge) का था जिसे ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अंदाज दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 50वें ओवर में घटी। नेथन लियोन की गेंद पर हॉज ने गेंद को टहलाकर खेला था। ये गेंद बल्लेबाज़ के बैट से टकराने के बाद सीधा ट्रेविस हेड के हाथों में गई जो कि फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच हेड ने वो कर दिया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
दरअसल, जैसे ही पिंक बॉल हेड के हाथों में आया उन्होंने बॉल को तुरंत विकेट की तरफ थ्रो कर दिया। उन्हें ये अंदाजा था कि कैरेबियाई बल्लेबाज़ क्रीज से निकलकर आगे बढ़ गया है। ऐसे में उन्हें आउट किया जा सकता है। हुआ भी कुछ ऐसा ही। हेड ने विकेट पर एक डायरेक्ट थ्रो किया और बेल्स हवा में उड़ गए। ऐसे हॉज की पारी का अंत हो गया। यही वजह है ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और फैंस हेड को जडेजा से भी तेज कहने पर मजबूर हो गए हैं।
Travis Head! What reflexes!#PlayOfTheDay | @nrmainsurance | #AUSvWI pic.twitter.com/ffCYZwmBov
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 27, 2024