Advertisement

OMG! जडेजा से भी तेज निकले ट्रेविस हेड, गाबा में किया करिश्माई रन आउट; देखें VIDEO

गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने एक कमाल का रन आउट किया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
OMG! जडेजा से भी तेज निकले ट्रेविस हेड, गाबा में किया करिश्माई रन आउट; देखें VIDEO
OMG! जडेजा से भी तेज निकले ट्रेविस हेड, गाबा में किया करिश्माई रन आउट; देखें VIDEO (Travis Head)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 27, 2024 • 03:07 PM

ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 50वें ओवर में घटी। नेथन लियोन की गेंद पर हॉज ने गेंद को टहलाकर खेला था। ये गेंद बल्लेबाज़ के बैट से टकराने के बाद सीधा ट्रेविस हेड के हाथों में गई जो कि फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच हेड ने वो कर दिया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 27, 2024 • 03:07 PM

दरअसल, जैसे ही पिंक बॉल हेड के हाथों में आया उन्होंने बॉल को तुरंत विकेट की तरफ थ्रो कर दिया। उन्हें ये अंदाजा था कि कैरेबियाई बल्लेबाज़ क्रीज से निकलकर आगे बढ़ गया है। ऐसे में उन्हें आउट किया जा सकता है। हुआ भी कुछ ऐसा ही। हेड ने विकेट पर एक डायरेक्ट थ्रो किया और बेल्स हवा में उड़ गए। ऐसे हॉज की पारी का अंत हो गया। यही वजह है ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और फैंस हेड को जडेजा से भी तेज कहने पर मजबूर हो गए हैं।

Trending

ये भी पढ़ें: OMG! औंधे मुंह गिरे बेन फोक्स, LIVE मैच में उड़ा मज़ाक; देखें VIDEO

बात करें अगर गाबा टेस्ट की तो वेस्टइंडीज ने अपनी पहली इनिंग में 311 रन बनाए थे जिसके बाद में मेजबान टीम ने 289 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में अब वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी इनिंग में खबर लिखे जाने तक 8 विकेट खोकर 185 रन जोड़ लिये हैं। वेस्टइंडीज की टीम 207 रनों से आगे है।

Advertisement


Advertisement