भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ब्रिसबेन में खेले गए गाबा टेस्ट के बाद अचानक से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो अश्विन की ही तरह जल्द ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट का हिस्सा हैं। दरअसल, पुजारा को टीम इंडिया की मैनेजमेंट ने पूरी तरह अनदेखा करना शुरू कर दिया है। भारत के लिए 103 टेस्ट खेलने वाला ये दिग्गज, साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट ओवल में खेला था। शुभमन गिल की टीम में एंट्री के साथ ही अब पुजारा के लिए जगह नहीं बन रही है। ऐसे में हो सकता है कि वो भी अश्विन की तरह जल्द ही अपने रिटारमेंट की घोषणा कर दें। गौरतलब है कि पुजारा ने देश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में लगभग 43 की औसत से 7195 रन बनाए। इसकेे अलावा उन्होंने 5 वनडे भी खेले।