Advertisement
Advertisement
Advertisement

'यॉर्कर किंग को चखना पड़ा यॉर्कर का स्वाद', बोल्ट ने उड़ाई स्टार्क की गिल्लियां; देखें VIDEO

T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 के पहले मैच में 89 रनों से हराकर जीत हासिल की है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 22, 2022 • 17:23 PM
Cricket Image for 'यॉर्कर किंग को चखना पड़ा यॉर्कर का स्वाद', बोल्ट ने उड़ाई स्टार्क की गिल्लियां; द
Cricket Image for 'यॉर्कर किंग को चखना पड़ा यॉर्कर का स्वाद', बोल्ट ने उड़ाई स्टार्क की गिल्लियां; द ( Mitchell Starc)
Advertisement

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के प्राइम गेंदबाज़ हैं और वह अपनी रफ्तार और यॉर्कर से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान भी करते हैं। लेकिन इस बार उन्हें खुद यॉर्कर का स्वाद चखना पड़ा है। दरअसल, न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले के दौरान स्टार्क को ट्रेंट बोल्ट ने यॉर्कर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्लीन बोल्ड होने के बाद स्टार्क का लटका हुआ चेहरा कैमरे में कैद हुआ।

यॉर्कर पर हुए बोल्ड: यह घटना मेजबानों की पारी के 17वें ओवर में देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट गंवा चुकी थी और अब डिफेंडिंग चैंपियन की हार लगभग तय नज़र आ रही थी। ऐसे में बोल्ट ने अपनी यॉर्कर से स्टार्क को ओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया। स्टार्क बोल्ट को बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो ना सका और वह विकेट गंवाकर निराश नज़र आए।

Trending


बेअसर दिखे स्टार्क: बैट के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने महज़ 4 रन बनाए, लेकिन इससे पहले उनकी गेंदबाज़ी के दौरान भी खूब पिटाई हुई। ऑस्ट्रेलिया के प्राइम गेंदबाज़ ने अपने 4 ओवर में 9 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 36 रन खर्चे, वहीं इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं चटका सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार्क बिल्कुल ही बेअसर साबित हुए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Cricket Scorecard

ट्रेंट बोल्ट की बात करें तो इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने ना सिर्फ मिचेल स्टार्क को आउट किया, बल्कि अगली दो गेंदों पर एडम जाम्पा को भी क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने कोटे के चार ओवर में बोल्ट ने महज़ 6 की इकोनॉमी से 24 रन खर्चे और 2 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड ने यह मैच 89 रनों से जीता।


Cricket Scorecard

Advertisement