मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के प्राइम गेंदबाज़ हैं और वह अपनी रफ्तार और यॉर्कर से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान भी करते हैं। लेकिन इस बार उन्हें खुद यॉर्कर का स्वाद चखना पड़ा है। दरअसल, न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले के दौरान स्टार्क को ट्रेंट बोल्ट ने यॉर्कर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्लीन बोल्ड होने के बाद स्टार्क का लटका हुआ चेहरा कैमरे में कैद हुआ।
यॉर्कर पर हुए बोल्ड: यह घटना मेजबानों की पारी के 17वें ओवर में देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट गंवा चुकी थी और अब डिफेंडिंग चैंपियन की हार लगभग तय नज़र आ रही थी। ऐसे में बोल्ट ने अपनी यॉर्कर से स्टार्क को ओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया। स्टार्क बोल्ट को बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो ना सका और वह विकेट गंवाकर निराश नज़र आए।
बेअसर दिखे स्टार्क: बैट के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने महज़ 4 रन बनाए, लेकिन इससे पहले उनकी गेंदबाज़ी के दौरान भी खूब पिटाई हुई। ऑस्ट्रेलिया के प्राइम गेंदबाज़ ने अपने 4 ओवर में 9 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 36 रन खर्चे, वहीं इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं चटका सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार्क बिल्कुल ही बेअसर साबित हुए।