'कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं, Selfish हार्दिक पांड्या', जीत के बाद फैंस ने लगाई इंडियन कैप्टन की क्लास
हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। हार्दिक ने सिक्स मारकर मैच फिनिश किया था जिसके कारण तिलक वर्मा अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके थे।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में मंगलवार (8 अगस्त) को खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49) की शानदार पारियों के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की। इंडियन टीम ने गुयाना में जीत हासिल करके सीरीज में वापसी की है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कप्तान हार्दिक पांड्या को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, इसका कारण है हार्दिक के द्वारा सिक्सर मारकर मैच को फिनिश करना।
जी हां, छक्का मारकर हार्दिक ने गेम का खत्म किया लेकिन इसके बावजूद फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह है और वह वजह है तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा ना हो पाना। दरअसल, इंडियन टीम को मैच जीतने के लिए 14 गेंदों पर सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और वह 37 गेंदों पर 49 रन बना चुके थे।
Trending
Tilak Varma needed one run to score his fifty and Hardik Pandya hit a six to win the game.
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) August 8, 2023
Your thoughts?#INDvsWI #WIvsIND #TilakVarma #HardikPandyapic.twitter.com/gBdIDjps3e
हार्दिक यह अच्छे से जानते थे कि तिलक अपनी फिफ्टी पूरी कर सकते हैं, लेकिन यहां हार्दिक ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोवमैन पॉवेल की गेंद पर छक्का जड़ लिया। मैच खत्म हो चुका था और तिलक वर्मा अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके जिस वजह से अब फैंस हार्दिक पर भड़क चुके हैं। सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद कर रहे हैं और उनका पुराना वीडियो शेयर करके हार्दिक को ट्रोल कर रहे हैं।
Shame on Hardik Pandya for not letting #TilakVarma complete his 50#WIvsIND pic.twitter.com/DE3DatfAvE
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) August 8, 2023
Tilak Varma needs one run to score 50 and Hardik Pandya hits a six to win the game with 13 more balls to spare.
— KP (@karthikponnuri) August 8, 2023
Reminds me of this incident with MSD & VK
That's how you encourage talent! pic.twitter.com/ESDmlExIyk
Future Indian Captain ?? \\#INDvsWI #HardikPandya pic.twitter.com/zksRsCaGtm
— \ (@AndruDarlz) August 8, 2023
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बात करें अगर तिलक वर्मा की तो यह 20 वर्षीय खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा बिखेर रहा है। तिलक ने जहां तीसरे टी20 मुकाबले में 37 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 49 रन बनाए, वहीं वह अब तक इस टूर पर इंडियन टीम के लिए टी20 सीरीज में 68.50 की औसत से कुल 139 रन बना चुके हैं। तिलक के नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है।