'घर पर आकर मार रहे हैं, हाथ भी उठा रहे हैं', Babar Azam का Viral Video देख भड़के पाकिस्तानी फैंस
बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस गुस्सा गए हैं।
Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबान पाकिस्तान मुश्किलों में नज़र आ रही है। इसी मैच के दौरान पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ एक घटना घटी। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कीवी विकेटकीपर का हाथ बाबर आजम के हेलमेट पर लगता है। ऐसा क्यों हुआ यह साफ नहीं हो सका है, लेकिन यह वीडियो देखकर पाकिस्तान के फैंस भड़क चुके हैं।
वायरल वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'ये तो (न्यूजीलैंड के खिलाड़ी) अब थप्पड़ भी मार रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर किया और बाबर आजम के लिए एक मैसेज लिखा, उन्होंने कहा, 'हेलो बाबर देखो बदला लेना है। बल्ला मारना इससे कम कुछ नहीं।' ऐसे ही कई रिएक्शन पाकिस्तानी फैंस ने साझा किये हैं।
Trending
He thinks hes babar pic.twitter.com/vhiVabtU0r
— samia (@notrophiess) December 29, 2022
hello @/babarAzam dekhlo
— Maryam (@Meryem_cric) December 29, 2022
badla lena h
balla mrna nothing less then that
WTH!!!
— maYa | broken heart era(@dumbCurry_) December 29, 2022
WTF was that pic.twitter.com/egsV6Zxz6v
फ्लॉप हुए बाबर: न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 612 रन बनाए थे, ऐसे में पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि एक बार फिर बाबर आजम टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे। कप्तान ने पहली इनिंग में 161 रन ठोके थे, लेकिन दूसरी पारी में वह ऐसा नहीं कर सके। कराची टेस्ट की दूसरी इनिंग में बाबर महज़ 14 रन बनाकर आउट हुए हैं।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
मैच का हाल: इस मुकाबले की बात करें तो कराची टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। यहां पाकिस्तान ने बाबर आजम (161) और आगा सलमान (103) की शतकीय पारी के दम पर 438 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में केन विलियमसन के दोहरे शतक के दम पर 612 रन बनाए, जिसके बाद अब पाकिस्तान दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 4 विकेट खोकर 159 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी है।