रन आउट होकर भी बेन स्टोक्स ने जीता दिल, फैंस बोले- 'इज्जत बढ़ गई बेन स्टोक्स'
बेन स्टोक्स रन आउट हुए जिसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक्स को थंब्स अप का इशारा किया ताकि उनका आत्मविश्वास बिल्कुल भी कम ना हो।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जा रहा है, जहां इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स पहली पारी में 26 रन बनाकर रन आउट हो चुके हैं। मैदान पर स्टोक्स और ब्रूक्स के बीच काफी कंफ्यूजन देखने को मिली, जिसके बाद मेहमानों को पांचवां झटका लगा। आउट होने के बाद स्टोक्स निराश थे, लेकिन उन्होंने साथी खिलाड़ी पर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं दिखाया। वह पवेलियन लौटते समय हैरी ब्रूक्स को थंब्स अप का इशारा करते दिखे जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर उनकी बेहद तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर जहां फैंस इंग्लिश कैप्टन की तारीफों में पुल बांध रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम की ट्रोलिंग भी हो रही है। दरअसल, इस घटना के बाद फैंस लगातार ही बेन स्टोक्स और बाबर आजम की तुलना कर रहे हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी तीसरे मैच की पहली पारी में रन आउट हुए थे।
Trending
"Utter, utter confusion!" #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/wdyDwg9AIU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 18, 2022
ट्विटर पर एक यूजर ने बेन स्टोक्स और बाबर आजम पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'जब बाबर रन आउट हुआ तब वह आगा सलमान पर काफी गुस्सा हुए। और अब देखों बेन स्टोक्स हैरी ब्रूक्स को थंब्स अप दे रहे हैं। वह ब्रूक्स का आत्मविश्वास नहीं तोड़ना चाहते।' एक अन्य यूजर ने भी बाबर आजम और बेन स्टोक्स की तुलना की। उन्होंने लिखा, 'बेन स्टोक्स ने युवा को थंब्स अप किया और बाबर आजम ने युवा खिलाड़ी को रन आउट होकर गाली दी। यह माइंड सेट का डिफरेंस हैं।'
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
बता दें कि बेन स्टोक्स से पहले पाकिस्तानी की पारी के दौरान बाबर आजम 78 रन बनाकर रन आउट हुए थे। इस मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर 229 रन बना लिए हैं। मैदान पर हैरी ब्रूक्स (91) और बेन फोक्स (35) की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। सीरीज में ब्रूक्स शानदार फॉर्म में दिखे है और एक बार फिर शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान पहली पारी में 304 रन बनाकर ऑलआउट हुआ था।