'लिपस्टिक जैसी लगाता है और कबूतर की तरह कूदता रहता है।', मोहम्मद रिज़वान का अंपायर अनिल चौधरी ने सरे (Umpire Anil Chaudhary On Mohammad Rizwan)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammed Rizwan) मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो विकेट के पीछे से विपक्षी बल्लेबाज़ और यहां तक कि अंपायर को भी प्रेशर में डालने की कोशिश करते हैं। रिज़वान हर बॉल पर अपील करते हैं जिससे अंपायर भी परेशान हो जाते हैं और अब इस पर भारतीय अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने खुलकर बात की है।
अंपायर अनिल चौधरी ने सरेआम उड़ाया रिज़वान का मज़ाक
दरअसल, हाल ही में अनिल चौधरी एक यूट्यूब चैनल 2 स्लोगर्स में पॉडकास्ट का हिस्सा बने। यहां उनसे मोहम्मद रिज़वान पर सवाल किया गया जिसका भारतीय अंपायर ने ऐसा जवाब दिया कि अब मोहम्मद रिज़वान की सरेआम बेज्जती हो गई।