भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का पांचवां टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजदूगी में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है जिसके बाद मैदान पर अंपायर से जुड़ा एक ब्रेन फेड मूमेंट देखने को मिला।
स्टार स्पोर्ट्स ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान पर विराट कोहली और शुभमन गिल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क बॉलिंग करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इसी बीच विराट अंपायर को देखकर उनसे पूछते हैं कि बॉल कहां हैं?
यहां अंपायर का ब्रेन फेड मूमेंट देखने को मिलता है और वो खुद बॉल खोजते नज़र आते हैं। इसी बीच विराट कोहली अंपायर को याद दिलाते हैं कि बॉल तुम्हारे जेब में है जिसके बाद अंपायर अपनी जेब चेक करते हैं औऱ उन्हें बॉल मिल जाता है। फिर वो बॉल स्टार्क को पास करते हैं औऱ मैच शुरू होता है। यही वजह है अब इस घटना का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Safe to say, #ViratKohli has been quite 'watchful' this morning! #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/O3gJeWSSCe
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025