Kumar Dharmasena Controversy Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकन अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने एक विवादित घटना को अंज़ाम दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर जोश टंग करने आए थे जिन्होंने एक शानदार यॉर्कर मारकर साईं सुदर्शन को जमीन पर गिरा दिया था। ये बॉल साईं के बैट से टकराने के बाद पैड से टकराई थी जिस पर इंग्लिश बॉलर ने जोरदार अपील कर दी।
अंपायर कुमार धर्मसेना ये जानते थे कि यहां बल्लेबाज़ LBW आउट नहीं है, ऐसे में उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए गेंदबाज़ जोश टंग को ये बताया कि साईं के पैड पर बॉल लगने से पहले वो बैट पर लगा था। गौरतलब है कि ये सब तब हुआ जब DRS टाइम ऑन था, जो कि नियमों के खिलाफ है। अगर यहां इंग्लिश टीम वो DRS ले लेती तो साईं आउट भी नहीं होते और इंग्लैंड का एक DRS खराब हो जाता।