इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ स्टु्अर्ट ब्रॉड के लिए एजबेस्टन टेस्ट बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है। इस मुकाबले के दौरान ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर फेंका, वहीं अंपायर ने भी उनकी अच्छी तरह से क्लास लगाई है। सोशल मीडिया पर ब्रॉड का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंपायर उन्हें चुपचाप बैटिंग करने की नसीहत देते नज़र आ रहे हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय टीम के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट में कुल 3 सफलताएं हासिल किए। ब्रॉड को भारतीय टीम की पहली इनिंग में एक विकेट मिला, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट चटकाएं। लेकिन इस दौरान जो घटनाएं घटी वह ब्रॉड के लिए सिर्फ और सिर्फ एक बुरे सपने की तरह है। पहले भारतीय कप्तान ने इंग्लिश गेंदबाज़ के एक ओवर में 35 रन जड़े, वहीं अब अंपायर ने भी उन्हें कड़ी चेतावनी दी है।
यह घटना एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन घटी। इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स और स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच इंग्लिश गेंदबाज़ अंपायर से खफा नज़र आए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। यही वज़ह थी अंपायर ने ब्रॉड की लाइव मैच में ही क्लास लगा दी।
Richard Kettleborough#FromYorkshire pic.twitter.com/SIIczXE4UQ
— Sɪʀ Fʀᴇᴅ Bᴏʏᴄᴏᴛᴛ (@SirFredBoycott) July 4, 2022