Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE मैच में हुए कॉमेडी. स्टीव स्मिथ को आउट नहीं दे रहे थे अंपायर; जोस बटलर थे वज़ह

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न के ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 21 रनों की पारी खेली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 356 रनों का लक्ष्य दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 22, 2022 • 14:11 PM
Cricket Image for LIVE मैच में हुए कॉमेडी. स्टीव स्मिथ को आउट नहीं दे रहे थे अंपायर; जोस बटलर थे वज़
Cricket Image for LIVE मैच में हुए कॉमेडी. स्टीव स्मिथ को आउट नहीं दे रहे थे अंपायर; जोस बटलर थे वज़ (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में उन्होंने 80 और 94 रनों की पारी खेली। हालांकि तीसरे मैच में वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और महज़ 21 रन बनाकर आउट हुए। इसी दौरान मेलबर्न के मैदान पर एक मज़ेदार घटना घटी और अब इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 46वें ओवर में ओली स्टोन ने स्टीव स्मिथ को फंसाया। स्मिथ के बैट से टकराकर गेंद विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में गई थी, लेकिन इसी बीच बटलर ने अपील करना जरूरी नहीं समझा और चिल करते दिखे। इंग्लिश कैप्टन को भरोसा था कि अंपायर खुद-ब-खुद बल्लेबाज़ को आउट देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Trending


इसके बाद जोस बटलर ने अंपायर को विकेट के पीछे से डीआरएस लेने का हल्का इशारा किया, लेकिन इसके बाद भी अंपायर ने कोई हरकत नहीं की। ऐसा होता देख इंग्लिश कैप्टन ने जोर से 'howzat' कहकर अपील की। यह शब्द सुनकर अंपायर ने तुरंत अपनी उंगली हवा में उठाकर बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटने का संकेत दिया। दरअसल, बिना अपील सुने अंपायर किसी भी बल्लेबाज़ को आउट नहीं दे सकते। यही वज़ह रही जिसके कारण अंपायर ने तुंरत स्मिथ को आउट नहीं दिया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से 2-0 से आगे हैं। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी के दम पर  355 रन बनाकर अपने स्थिति काफी मजबूत कर ली है। इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए बारिश बाधित मैच में 48 ओवर में 356 रन बनाने होंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement